ud ja kale kawa lyrics ग़दर एक प्रेम कथा एक रोमेंटिक पीरिएड एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे 15 जून 2001 को रिलीज किया गया था। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म उस समय ब्लॉकबस्टर फिल्म थी लोगो ने सकीना और तारा सिंह के ऊपर अपना खूब प्यार लुटाया था जिस कारण यह फिल्म 90 के दशक के बाद भारत में दूसरी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म में बन गयी। फिल्म में तारा सिंह के द्वारा बोला गया हर डायलॉग आज लोगो की जुबान पर है। जितनी खूबसूरत और दमदार फिल्म की कहानी थी उतने ही अच्छे फिल्म के गाने थे। दर्शको ने फिल्म के गानो को भी खूब प्यार दिया हर गाने की एक अलग की भावनात्मक अभिवक्ति थी और फिल्म के सभी गाने हिट रहे। आज इसी फिल्म के एक खूबसूरत गाने ud ja kale kawa lyrics को हम प्रस्तुत करने वाले है।
फिल्म परिचय
- फिल्म नाम ग़दर एक प्रेम कथा
- रिलीज डेट 15 जून 2001
- निर्देशक अनिल शर्मा
- म्यूजिक लेबल Zee Music Company
- संगीत उत्तम सिंह
- गाने के बोल आनंद बक्शी
- गायक उदित नारायण
- गायिका अलका याग्निक
- बाल गायक निहार
ud ja kale kawa lyrics
उड़ जा काले कावां तेरे मुँह विच खंड पावाँ
ले जा तू संदेशा मेरा, मैं सदके जावाँ
बागों में फिर झूले पड़ गए
पक गयाँ मिठियाँ अम्बियाँ
ये छोटी-सी ज़िन्दगी ते
राता लम्बियाँ-लम्बियाँ
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
छम-छम करता आया मौसम, प्यार के गीतों का
रस्ते पे अँखियाँ रस्ता देखें, बिछड़े मीतों का
आज मिलन की रात ना छेड़ो बात जुदाई वाली
मैं चुप, तू चुप, प्यार सुने बस, प्यार ही बोले खाली
ओ घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
ओ मितरा, ओ यारा, यारी तोड़ के मत जाना
मैंने जग छोड़ा, तू मुझको, छोड़ के मत जाना
ऐसा हो नहीं सकता, हो जाये तो मत घबराना
मैं दौड़ी आऊँगी, तू बस इक आवाज़ लगाना
ओ घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
ओ घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
उड़ जा काले कावां तेरे मुँह विच खंड पावाँ
ले जा तू संदेशा मेरा, मैं सदके जावाँ
बागों में फिर झूले पड़ गए
पक गयाँ मिठियाँ अम्बियाँ
ये छोटी-सी ज़िन्दगी ते
राता लम्बियाँ-लम्बियाँ
ओ घर आजा परदेसी
कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
कितनी दर्द भरी है, तेरी-मेरी प्रेम कहानी
सात समुन्दर जितना अपनी, आँखों में है पानी
मैं दिल से, दिल मुझसे करता, है जब तेरी बातें
सावन आने से पहले हो जाती हैं बरसातें
ओ घर आजा परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
पर्वत कितने ऊँचे, कितने गहरे होते हैं
कुछ मत पूछो प्यार पे कितने, पहरे होते हैं
इश्क़ में जाने क्या हो जाता, है ये रब ही जाने
तोड़ के सारी दीवारें, मिल जाते हैं दीवाने
ओ ले जा मुझे परदेसी कि तेरी-मेरी एक जिंदड़ी
कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
छम-छम करता आया मौसम, प्यार के गीतों का
रस्ते पे अँखियाँ रस्ता देखें, बिछड़े मीतों का
सारी-सारी रात जगाये मुझको तेरी यादें
मेरे सारे गीत बने मेरे दिल की फरियादें
ओ घर आजा परदेसी कि तेरी मेरी एक जिंदड़ी
FAQ
Q-1 गदर 2 का विलेन कौन है?
A-1 फिल्म ग़दर 2 में मनीष वधवा विलेन की भूमिका निभा रहे है। मनीष वधवा के जानेमाने एक्टर है जो इससे पहले काफी फिल्मो और टीवी सीरियल में काम कर चुके है जैसे वाजी रओ पेशवा, चंद्र गुप्त मौर्य आदि
Q-2 गदर फिल्म की कमाई कितनी है?
A-2 गदर 1 जो 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी इसे बनाने में लगभग 18 से 19 करोड़ का खर्च आया था। और इस फिल्म ने कुल 78 करोड़ की कमाई की थी।
Q-3 गदर 2 कब रिलीज हो रही है?
A-3 ग़दर 2 को शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। लगातार छुटिया होने के कारण फिल्म को काफी फायदा मिल सकता है। लोगो को काफी समय से इस फिल्म का इंतजार था इस साल उनका यह इंतजार समाप्त हो जायेगा।
Q-4 गदर कौन से सन में रिलीज हुई थी?
A-4 गदर 1 जो 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी, ग़दर 2 को शुक्रवार 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
Q-5 गदर हिट है या फ्लॉप?
A-5 ग़दर हिट नहीं बल्कि एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है और उस समय भारत में सबसे ज्यादा देखि जाने वाली दूसरी फिल्म थी।
यह भी देखे
ud ja kale kawa Song You Tub.Com