radha chalisa lyrics in hindi पौराणिक कहानियो के अनुसार राधा जी को माँ लक्ष्मी जी का अवतार माना जाता है। लाड़ली राधा जी का जन्म बरसने में कीर्ति देवी और वृषभानु के यहां हुआ था। बहुत लोग आज भी यही मानते है कि राधा जी सिर्फ कृष्ण जी की प्रेमिका थी। परन्तु ऐसा नहीं है स्वयं ब्रह्मा जी ने कृष्ण जी से राधारानी का विवाह कराया था। इस प्रकार राधारानी कृष्ण जी की पत्नी है। श्री श्यामा जी को प्रसन्न करने के लिए सबसे सरल उपाय है उनकी चालीसा का पाठ करना। ऐसा माना जाता है यदि राधारानी किसी मनुष्य पर प्रसन्न हो जाये तो उसे कृष्ण जी की भी असीम कृपा प्राप्त होती है। लाड़ली जी का राधा नाम इतना पवित्र और पावन है जिसके जाप मात्र करने से मनुष्य के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है। श्री जी के अनेको नाम है जिसे लोग आज के समय में भी अपनी पुत्री के लिए चुनते है। ऐसा माना जाता है यदि मनुष्य सच्चे ह्रदय से राधा चालीसा का पाठ करता है तो उसके अनेको कार्य सम्पन होने लगते है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में उनकी चालीसा से अवगत करवा रहे है।
राधा चालीसा
॥ दोहा ॥
श्री राधे वुषभानुजा,भक्तनि प्राणाधार
वृन्दाविपिन विहारिणी,प्रणवो बारम्बार
जैसो तैसो रावरौ,कृष्ण प्रिया सुखधाम
चरण शरण निज दीजिये,सुन्दर सुखद ललाम
॥ चौपाई ॥
जय वृषभान कुंवारी श्री श्यामा
कीरति नंदिनी शोभा धामा
नित्य विहारिणी श्याम अधारा
अमित बोध मंगल दातार
रास विहारिणी रस विस्तारिन
सहचरी सुभाग यूथ मन भावनी
नित्य किशोरी राधा गोरी
श्याम प्राण धन अति जिया भोरी
करुना सागरी हिय उमंगिनी
ललितादिक सखियाँ की संगनी
दिनकर कन्या कूल विहारिणी
कृष्ण प्रण प्रिय हिय हुल्सवानी
नित्य श्याम तुम्हारो गुण गावें
राधा राधा कही हर्षावे
मुरली में नित नाम उचारें
तुम कारण प्रिया वृषभानु दुलारी
नावाला किशोरी अति चाबी धामा
द्युति लघु लाग कोटि रति कामा
गौरांगी शशि निंदक वदना
सुभाग चपल अनियारे नैना
जावक यूथ पद पंकज चरण
नूपुर ध्वनी प्रीतम मन हारना
सन्तता सहचरी सेवा करहीं
महा मोड़ मंगल मन भरहीं
रसिकन जीवन प्रण अधारा
राधा नाम सकल सुख सारा
अगम अगोचर नित्य स्वरूप
ध्यान धरत निशिदिन ब्रजभूपा
उप्जेऊ जासु अंश गुण खानी
कोटिन उमा राम ब्रह्मणि
नित्य धाम गोलोक बिहारिनी
जन रक्षक दुःख दोष नासवानी
शिव अज मुनि सनकादिक नारद
पार न पायं सेष अरु शरद
राधा शुभ गुण रूपा उजारी
निरखि प्रसन्ना होत बनवारी
ब्रज जीवन धन राधा रानी
महिमा अमित न जय बखानी
प्रीतम संग दिए गल बाहीं
बिहारता नित वृन्दावन माहीं
राधा कृष्ण कृष्ण है राधा
एक रूप दौऊ -प्रीती अगाधा
श्री राधा मोहन मन हरनी
जन सुख प्रदा प्रफुल्लित बदानी
कोटिक रूप धरे नन्द नंदा
दरश कारन हित गोकुल चंदा
रास केलि कर तुम्हें रिझावें
मान करो जब अति दुःख पावें
प्रफ्फुल्लित होठ दरश जब पावें
विविध भांति नित विनय सुनावें
वृन्दरंन्य विहारिन्नी श्यामा
नाम लेथ पूरण सब कामा
कोटिन यज्ञ तपस्या करुहू
विविध नेम व्रत हिय में धरहु
तू न श्याम भक्ताही अपनावें
जब लगी नाम न राधा गावें
वृंदा विपिन स्वामिनी राधा
लीला वपु तुवा अमित अगाधा
स्वयं कृष्ण नहीं पावहीं पारा
और तुम्हें को जानन हारा
श्रीराधा रस प्रीती अभेद
सादर गान करत नित वेदा
राधा त्यागी कृष्ण को भाजिहैं
ते सपनेहूं जग जलधि न तरिहैं
कीरति कुँवारी लाडली राधा
सुमिरत सकल मिटहिं भाव बाधा
नाम अमंगल मूल नासवानी
विविध ताप हर हरी मन भवानी
राधा नाम ले जो कोई
सहजही दामोदर वश होई
राधा नाम परम सुखदायी
सहजहिं कृपा करें यदुराई
यशुमति नंदन पीछे फिरिहैन
जो कौउ राधा नाम सुमिरिहैन
रास विहारिणी श्यामा प्यारी
करुहू कृपा बरसाने वारि
वृन्दावन है शरण तुम्हारी
जय जय जय व्र्शभाणु दुलारी
॥ दोहा ॥
श्री राधा सर्वेश्वरी,रसिकेश्वर धनश्याम ।
करहूँ निरंतर बास मै,श्री वृन्दावन धाम ॥
(इति श्री राधा चालीसा समाप्त )
राधा चालीसा वीडियो
वीडियो क्रेडिट
SINGER rahul pathak
MUSIC pramod singh – rahul pathak
ASSOC PRODUCER reshmita das
PRESENTER ravi khanna
LABEL everybody productions
CHANNEL BHAKTI BHAJAN MANTRA