best detan products

सुंदर दिखना हर किसी की चाह होती है। हर औरत चाहती है की उसका चेहरा हमेशा चमकता रहे, वैसे तो हर मौसम में ही चेहरे का खास ध्यान रखने की जरुरत होती है परन्तु गर्मी में यह टेंशन और बढ़ जाती है क्युकि गर्मियों के तेज धुप आपके face को काला बेजान और मुरझाया हुआ बना देते है। इसलिए यह आवश्यक है कि हम Face के लिए best detan products का ही चुनाव करे best detan products ऐसे अवयव पाए जाते है जो हमारी त्वचा को एक्सफोलिएट करते है , स्किन में मेलेलीन की मात्रा को कम करते है और ऐसे सेल्स को बढ़ाते है जो स्किन को एक सामान रंग प्रदान करते है।

best detan products में पाए जाने वाले अवयव

best detan products हमें क्रीम ,पैक ,स्क्रब के रूप में मिल जाता है जो धीरे धीरे हमारी त्वचा पर से मृत कोशिकाओं को हटाकर नई कोशिकाओं के विकास को बढ़ावा देते है। best detan products में निम्बू का रस, शहद, हल्दी, प्रकृर्तिक तत्व या हाइड्रोक्विनोन और ग्लाइकोलिक एसिड जैसे रासायनिक तत्व शामिल हो सकते है। जो हमारे त्वचा से टेन और पिगमेंटेंशन कम करने में मदद करता है।

आज इस लेख में हम आपको कुछ best detan products के बारे में बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आप अपने फेस को टन से दूर रख सकते है

1 Mamaearth उबटन फेस पैक मास्क फेयरनेस, टैनिंग और ग्लोइंग स्किन के लिए केसर, हल्दी और खुबानी के तेल के साथ, 100 ml

मामाअर्थ उबटन फेस पैक मास्क नेचरल प्रदार्थो से बनाया जाता है इसलिए यह आपके फेस के लिए सेफ है। यह फेस पैक आपके फेस से टेन हटाकर मॉइस्चराइजिंग प्रदान करता है। यह फेस पैक कॉबिनेशन स्किन वाले के लिए काफी अच्छा है , यह हर प्रकार के हानिकारक तत्वों से रहित है एक जाना माना ब्रांड होने के कारन आप इस पर भरोसा कर सकते है

 

best detan products

O3+ D-टैन पैक

O3+ D-टैन पैक बहुत ही best detan product है जो आपकी त्वचा से टेन हटाकर आपको एक चमकारदार त्वचा प्रदान करता है। यह 100 % विगन, SLS और परबीन फ्री है। यह नेचरल चीजों से बना है इसलिए आपके फेस को कोई नुकसान नहीं पहुँचता। इसके आलावा यह आपके फेस को डिटॉक्सीफाई करता है।, यह पैक आपके फेस की इलास्टिसिटी को बढ़ता है और त्वचा पर मुहसो को भी आने से रोकता है। यह पैक सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है

best detan products

लोटस हर्बल्स सेफ सन डीटैन आफ्टर-सन फेस स्क्रब

लोटस हर्बल सेफ सन डिटेन आफ्टर सन सेफ स्क्रब यह डिटेन फेस स्क्रब अखरोट और हल्दी से बना है जो त्वचा के लिए काफी अच्छा है। इस में 100 % प्रकृतिक हल्दी सतत है जो त्वचा की रंगत को हल्का करता है।
100 % प्राकृर्तिक अखरोट के गोले होते है जो त्वचा को धीरे धीरे लेकिन प्रभावी ढंग से एक्सफोलिएट करता है।
यह बजट में भी आता है और प्रभावी ढंग से तेन रिमूव करता है

best detan products

मैकफिन कॉफी डी टैन फेस पैक मास्क

मुल्तानी मिट्टी और बेंटोनाइट क्ले के साथ मैकफिन कॉफी डी टैन फेस पैक मास्क | टैन हटाता है, छिद्रों को साफ करता है और अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है

best detan products

नेचर एसेंस डी-टैन थेरेपी वाइप-ऑफ मास्क

नेचर डिटेन पैक बजट में आता है। यह एक बेहतरीन टेन रिमूवल पैक है इसके इस्तेमाल से आपको तुरंत ग्लो नजर आएगा इसे आप वीक में 2 और 3 बार इस्तेमाल कर सकती है, यदि आपको कही बाहर जाना है तब भी आप तुरंत ग्लो के लिए इस प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकती है।

best detan products

इस लेख में हमने आपको नेचरल टेन रिमूवल पैक और स्क्रब के बारे में बताया है। इनके प्रयोग से आपको टेन से मुक्ति मिल सकता है, best detan products आपके टेन को तो कम करता ही है साथ ही पिगमेंटेशन को भी कम करता है। कोशिश करे की टेन रिमूवल पैक या स्क्रब रात में इस्तेमाल करे ऐसा करने से आपको ज्यादा फायदा मिलेगा क्युकि रात के समय स्किन भी आराम करती और किसी भी चीज को अच्छे से सोख लेता है।
गर्मी के दिनों में हर 6 घंटे के बाद सनस्क्रीम लगाना जरुरी है ताकि धुप से हमारी स्किन की रक्षा हो सके

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top