shahbaz sharif net worthपाकिस्तान की चरमराती अर्थव्यवस्था के बीच शहबाज शरीफ़ ने 24 वे प्रधानमंत्री के रूप में पकिस्तान का कार्यभार एक बार फिर संभाल लिया है। शाहबाज दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने है। पहली बार 2022 में वह प्रधानमंत्री बने थे तब उनका कार्यकाल केवल 16 महीने का था। शाहबाज के अनुसार वह 16 महीने के कम समय में पकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर अपना पूरा ध्यान दिया और इस बार भी उनका यही लक्ष्य प्रमुख रहेगा कि कैसे पकिस्तान की अर्थव्यवस्था में सुधार लाया जाये और G 20 में शामिल हुआ जाए।
कौन है शाहबाज सरीफ |
- शाहबाज पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमत्री के छोटे भाई है जिनका जन्म 1951 में लाहौर में हुआ। उनका सियासी सफर 1988 में शुरू हुआ जब वह पंजाब विधानसभा पहुंचे।
- 1997 में शाहबाज सरीफ ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। 1999 में सैन्य तख्तापलट के बाद उन्हें पद से हटा दिया गया।
- 2008 में वह भक्कर से विधानसभा सीट जीते और दूसरी बार पंजाब के मुखयमंत्री बने।
- 2013 में लाहौर से विधानसभा सीट जीते और तीसरी बार पंजाब के मुखयमंत्री बने।
शाहबाज सरीफ का शुरूआती जीवन और शिक्षा |
शाहबाज सरीफ का जन्म 23 सितंबर 1951 को लाहौर में हुआ। इनके पिताजी का नाम मोहमद सरीफ है जो अनंतनाग कश्मीर के रहने वाले थे। इनकी माता जी का ताल्लुक पुलवामा से था। 1947 में बटबारे के बाद यह लोग लाहौर पाकिस्तान में बस गए। जहा साजबाज सरीफ का जन्म हुआ।
शाहबाज की शिक्षा लाहौर से ही हुई है। इन्होने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी, लाहौर से आर्ट में स्नातक पूरा किया है।
शाहबाज सरीफ का ताल्लुक एक बड़े राजनितिक परिवार से है। इनके बड़े भाई नवाज सरीफ 3 बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रहे है।
शाहबाज सरीफ की पत्निया और बच्चे |
शाहबाज सरीफ ने कुल 5 शादिया कि है। और इन शादियों से उनके कुल 4 बच्चे है।
शाहबाज की पहली पत्नी का नाम बेगम नुसरत शाहबाज है जिनसे उन्होंने 1973 में शादी की थी। यह शादी उनकी 1993 तक चली
1993 ने आलिया हनी किया पर उनकी यह शादी 1 साल में ही टूट गया
इसके बाद 1993 में ही शाहबाज ने नीलोफर खोसा से शादी कर लिया
शाहबाज ने चौथी शादी 2003 में सोशलाइट तेहमीना दुर्रानी से की
फिर साल 2012 में उन्होंने पांचवी शादी कलसुम हयी से गुपचुप किया ।
शाहबाज के 4 बच्चो में एक बेटी राबिया इमरान और तीन बेटे हमजा शाहबाज, जावेरिया शाहबाज शरीफ, सलमान शाहबाज है।
कितने आमिर है शाहबाज सरीफ |
शहबाज शरीफ के पदभार ग्रहण करने की तैयारियों के बीच लोग उनकी दौलत के बारे में भी जानना चाहते हैं। उन्हें पकिस्तान सबसे रईस राजनेताओं में से एक माना जाता है। उन्होंने अपनी वित्तीय जानकारी पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) को सौंपी है।
शरीफ की लंदन में संपत्ति की कीमत लगभग 15.3 करोड़ रुपये है।
पाकिस्तान के अंतर्गत उनकी संपत्ति की मूल्य 10.82 करोड़ रुपये है।
उनकी संपत्ति में वास्तुकला, कृषि भूमि, उद्योग निवेश, लक्जरी वाहन, और नकदी और बैंक होल्डिंग्स शामिल हैं।
शाहबाज पर कर्ज
पाकिस्तान और ब्रिटेन की सम्पति मिलकर शरीफ की कुल सम्पति लगभग 26.22 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। परन्तु उन पर 13.02 करोड़ का कर्ज भी है। यदि उनकी कुल सम्पति में से कर्ज हटा दिया जाये तो उनकी कुल सम्पति लगभग 13.20 करोड़ रुपये हो सकता है।
इस प्रकार शाहबाज सरीफ वर्थ 13.20 करोड़ है
ये आंकड़े 2015 में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के द्वारा सबमिट की गई एसेट डेक्लेरेशन पर आधारित हैं।
साल 2020 में शाहबाज को भ्रष्टाचार एजेंसी द्वारा धन धोखाधड़ी और आय से अधिक सम्पति के मामलों में गिरफ्तार किया गया था, और उन्हें कई महीनों तक जेल में रहना पड़ा था, जब तक कि उन्हें जमानत नहीं मिली।