nish hair owner
आज इस लेख में हम एक खूबसूरत अदाकारा ओर एक सफल बिज़नेस वीमेन पारुल गुलाटी और उनके निश हेयर ब्रांड की बात करेंगे। क्या थी वो प्रेरणा जिसने पारुल गुलाटी को निश हेयर को शुरू करने के लिए प्रेरित किया। बाल, स्त्री हो या पुरुष दोनों की सुंदरता में चार चाँद लगा देता है। पर आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफ में खुद का ख्याल रखना भी बहुत मुश्किल काम हो गया है। लड़कियों के बाल शुरू में तो अच्छे रहते है पर जैसे जैसे उम्र बढ़ती है हार्मोनल चेंज आते है बालो का झरना आम सी बात हो जाता है ओर प्रेगनेंसी के बाद तो यह दिक्कत बहुत होती है। बालो की समस्या से निजात पाने के लिए लोगो तरह तरह के घरेलु उपाय ओर डॉक्टर से ट्रीटमेंट लेते है। पर इन सबसे फायदा मिलने में बहुत टाइम लगता है। इसलिए हेयर एक्सटेंशन की डिमांड है।
कोन है पारुल गुलाटी
पारुल गुलाटी एक टीवी एक्ट्रेस है। साथ ही वह खुद का बिज़नेस निश हेयर को भी बखूबी चलाती है। पारुल गुलाटी का जन्म 6 Aug 1994 को रोहतक में हुआ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो कितनी मोह्हबत है के सीजन 2 से की थी। इन्होने अपने एक्टिंग कॅरिअर में काफी टीवी शोज वेब सीरीज और पंजाबी मूवीज की है।
कैसे हुई निश हेयर की शुरुआत
पारुल गुलाटी ग्लेमर इंडस्ट्री से है जहा चेहरे और बालो पर काफी सारे केमिकल का प्रयोग किया जाता इन केमिकल से काफी एक्ट्रेस को थीन हेयर की समस्या हो जाती है। ग्लेमर इंडस्ट्री में कभी बाल छोटे तो कभी बड़े दिखाने पड़ते है तो कभी उन्हें कलर लगाना पड़ता है। ऐसी ही एक प्रॉब्लम का सामना पारुल गुलाटी को खुद करना पड़ा
किसी शुट के लिए पारुल को हेयर एक्सटेंशन की जरुरत थी पर एक्सटेंशन खरीदने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे तब उन्होंने प्रोडक्शन को पैसे देने के लिए के लिए बोला पर प्रोडक्शन ने एक्सटेंशन के पैसे देने से मना कर दिया और वही से पारुल के दिमाग में निश हेयर का आईडिया आया।
निश हेयर एक्सटेंशन
निश हेयर आपको कई तरह के एक्सटेंशन प्रोवाइड करता है जैसे यदि आप बालो में अलग अलग कलर लगाने की शौकीन है तो आप निश हेयर से कलरफुल एक्सटेंशन आर्डर कर सकती है। यदि आपके बाल क्राउन एरिया से खाली हो चुके है तो आप वॉल्यूम टॉपर ले सकती है। इनकी साइड निश हेयर पर आपको और भी काफी सरे हेयर एक्सटेंशन मिल जायेंगे जो आपके बालो को एक नया स्टाइल देंगे।
पारुल गुलाटी निश हेयर शार्क टैंक
शार्क टैंक सीजन 2 में पारुल भी अपने बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट जुटाने शार्क टैंक में पहुंची।वैसे तो शार्क टैंक में काफी बिज़नेस वीमेन आती है पर जिस कॉन्फिडेंस के साथ पारुल ने अपनी पिच दी उससे सभी शार्क इम्प्रेस थे। शार्क टैंक में अनुपम मित्तल तो पारुल की सेल्स से इतने इम्प्रेस थे की उन्होंने पारुल को अपनी कुर्सी तक ऑफर कर दी। उनके सेल्स और नेट प्रॉफिट को जानकर हर कोई दंग रह गया। सिर्फ उनके साइट से वह करोड़ो का सेल्स कर रही है वही उनका नेट प्रॉफिट 30 % है।
शार्क टैंक में उन्हें अमित जैन , अमन गुप्ता और विनीता सिंह से ऑफर मिला। पारुल गुलाटी ने 2% इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपए मांगे थे। अमित जैन ने उन्हें उनकी ओरिजनल डील यानि 2% इक्विटी के बदले 1 करोड़ ऑफर किये और पारुल ने उनकी डील ले ली। वही विनीता और अमन ने 1 करोड़ रुपए के बदले 3% इक्विटी की मांग की थी।
पारुल गुलाटी हेयर केयर टिप्स
पारुल गुलाटी बताती है क्युकि वह एक एक्ट्रेस है और उनके बालो पर तरह तरह के केमिकल का उपयोग होता है इसलिए वह पर्सनली बालो को सीधा करने के लिए हेयर स्टेटनेर का इस्तेमाल नहीं करती इससे उनके बालो को कम नुक़सान होता है।
पारुल अपने बालो पर नारियल और अरंडी का तेल लगाती है। नारियल का तेल बालो को नमी प्रदान करता है वह अरंडी का तेल बालो की जड़ो को मजबूत बनाता है।
बालो को मजबूत और सूंदर बनाने के लिए उन्हें नियमित अच्छे शैम्पू और कंडीशनर से धोना आवश्यक है। पर अत्यधिक शैम्पू और कंडीशनर भी बालो से नेचरल आयल खतम कर देते है।
बालो को खूबसूरत बनाने के लिए एक अच्छे और बैलेंस डाइट की भी जरुरत होती है
बिज़नेस वीमेन
आज के समय में यह थ्योरी बिलकुल बेकार हो गयी है की पुरुष ही बिज़नेस कर सकते है। हमारे देश कई ऐसी बिज़नेस वीमेन है जिन्होंने बिज़नेस के नई आयाम को छुआ है जैसे विनीता सिंह , नमिता थापर।, चीनू काला, पारुल गुलाटी, आज की बिज़नेस वीमेन ने समाज को यह सन्देश दिया है की वह घर भी सभाल सकती है और बिज़नेस भी अब ऐसा लग रहा की महिला सशक्तिकरण का सपना साकार हो रहा है।