खान सर के नाम से मशहूर पटना के एक टीचर की कहानी हर स्टूडेंट को बहुत मोटिवेट करता है लोग उनके बारे मेंबहुत कुछ जानना चाहते है जैसे khan sir patna biography इन Hindi , खान सर वाइफ, खान सर की नेट वर्थ कितनी है आदि
खान सर का असली नाम फैसल खान है खान सर का जन्म दिसम्बर 1993 को एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। बचपन से ही खान सर की पढ़ने में खास रूचि थी। मीडिया रिपोर्ट की मने तो इनके पिता सेना में अधिकारी थे जो अब सेवानिवृत हो चुके है। खान सर की माता एक गृहणी है खान सर के एक बड़े भाई है जो भारतीय सेना में अभी अपनी सेवाएं दे रहे है खान सर का अपना एक यूट्यूब चैनल है जिसका नाम khan sir gs research centre
जिसपे अभी लगभग 19. 5 मिलियन सब्सक्राइबर है खान सर के पढ़ने के अलग अंदाज ने उन्हें बच्चो के बीच काफी लोकप्रिय बना दिया है।
खान सर कॉन्ट्रवर्सी खान सर कई बार अपनी वीडियो को लेकर कॉन्ट्रवर्सी में भी आ चुके है। आगे इस लेख में हम आपको खान सर से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से देंगे।
khan sir patna biography इन hindi | खान सर वाइफ | खान सर नेट वर्थ | खान सर रियल नाम
नाम (name ) फैसल खान
उपनाम खान सर
जन्मतिथि दिसंबर 1993
जन्मस्थान गोरखपुर उत्तरप्रदेश
बाल का रंग काला
आँख का रंग काला
Height 5feet 5 inch
पिता का नाम unkhown
माता का नाम unkhown
weight 67 kg
religion Muslim( Note – खान सर हिन्दू या मुस्लिम होने से जयादा खुद को भारतीय होने पर गर्व महसूस करते है )
वाइफ Not Khown
नेट वर्थ 2cr
खान सर वाइफ
खान सर की शादी अभी नहीं हुई है। इसलिए उनकी वाइफ का नाम बताने में हम असमर्थ है परन्तु बहुत से मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2019 में खान सर की एग्जामेंट हुई थी परन्तु 2020 कोरोना आने के कारण उनकी शादी नहीं हो पाई है।
खान सर नेट वर्थ 2022
खान सर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड पे पढ़ते है। खान सर का कोचिंग सेंटर पटना में है जिसमे एक बैच में लगभग 2000 बच्चे पढ़ते है , कई बार तो बैठने की जगह भी नहीं होती तभी बच्चे खड़े खड़े ही क्लास अटेंड करते है। खान सर अपने विषय को इतने मजेदार पढ़ते है की बच्चो में उनका क्रेज देखते ही बनता है। खान सर की क्लास में इतनी बड़ी भीड़ होने का एक बड़ा कारण उनके दवरा लिया जाने वाला फी है जो बहुत ही कम है जैसा की खान सर ने खुद ही कपिल शर्मा के शो में बताया था। जहा दूसरे कोचिंग सेंटर वाले upsc की तैयारी करने के लिए 2 लाख से लेकर 2.50000 की फी वसूल करते है वही खान सर 7.500 रूपये में यह कोर्स करवाते है। इसके आलावा खान सर का एक मोबाइल अप्प भी है जिस पर भी जनरल कम्पटीशन की तैयारी बहुत ही कम फी में करवाई जाती है। इन सबके द्वारा खान सर की net worth 2022 में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2cr था।
खान सर कॉन्ट्रवर्सी
खान सर अपने वीडियो और अपने दिए गए इंटरव्यू के कारण कई बार कॉन्ट्रवर्सी में रहे है। एक बार जब खान सर बच्चो को हिंदी व्यकरण समझा रहे थे तब उन्होंने कहा कैसे हिन्दू की जगह मुस्लिम नाम लेने से पुरे लाइन का मतलब ही बदल जाता है। खान सर ने कहा था माना माना सुरेश जहाज उड़ा रहे है ओर अब्दुल जहाज उड़ा रहा है लोग इन वाक्यों का अलग मतलब निकल सकते है जैसे सुरेश जहाज आकाश में उड़ा रहा है ओर अब्दुल बम से इस लाइन पे काफी विवाद हुआ था। इस लाइन के कारण उन पर किसी एक समुदाय की भावनाओ को आघात पहुंचने का इल्जाम लगा था। जबकि यह बात उन्होंने मजाकिए ढंग से कही थी। RRB-NTPC एग्जाम प्रोटेस्ट के दौरान भी खान सर पर स्टूडेंट को भड़काने के आरोप लगे थे। जिसके बाद खान सर को माफ़ी मांग कर अपना पक्ष रखना पड़ा था।