renuka panwar हरयाणवी इंडस्ट्री की एक उभरती हुई सिंगर है। छोटी सी उम्र में ही रेणुका पंवार हरयाणवी इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है, आज उनके गानों ने दूर दूर तक धूम मचा रखा है। शादी हो या कोई और फंक्शन renuka panwar के गानो के बिना अधूरा लगता है। उत्तर प्रदेश के छोटे से गांव बागपत के पास खेकड़ा में जन्मी रेणुका पंवार को बचपन से ही डांस और म्यूजिक का शोक रहा है। रेणुका को उनके भाई हमेशा से उनके गाने के लिए प्रोत्शाहित करते थे, रेणुका को उनका पहला गाना भी उनके भाई की वजह से ही मिला। आठवीं कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने स्टार प्लस के शो इंडिया डांसिंग स्टार के लिए ऑडिशन भी दिया था। आज इस आर्टिकल में हम उनके बारे में विस्तार से बात करेंगे।
renuka panwar पर्सनल डिटेल्स
- रियल नाम रेणुका पंवार
- निक नाम शालू
- जन्म तिथि 29 अप्रैल 2002
- जन्म स्थान बागपत खेरका, उत्तर प्रदेश
- शिक्षा शिक्षा ग्रेजुएशन कर रही है
- स्कूल विद्या निकेतन, उत्तर प्रदेश
- हाइट 5 Feet 4 इंच
- वेट 52 KG
- आखो का रंग Black
- बालो का रंग brown
रेणुका के परिवार में उनके माता पिता के आलावा दो बड़े भाई है। रेणुका के पिता खेकड़ा में ही किसी बैंक में मैनेजर के पद पर काररत है। तीन भाई बहनो में रेणुका सबसे छोटी और सबकी लाड़ली है। रेणुका पंवार को आगे बढ़ाने में उनके बड़े भाई विक्की पंवार का सबसे बड़ा योगदान है ऐसा खुद रेणुका मानती है।
रेणुका को अपना पहला गाना भी अपने भाई की वजह से मिला , रेणुका के भाई और सुन सोनिये सांग के म्यूजिक डायरेक्टर प्रदीप सोनू और TR पांचाल काफी अच्छे दोस्त है इसी कारन रेणुका को अपना पहला गाना गाने का मौका मिला यह गाना सोशल मीडिया पलेटफोर्म पर सुपर हिट रहा और रेणुका का सिंगिंग करियर चल पड़ा।
फादर नाम वीरेंद्र पंवार
प्रोफेशन बैंक मैनेजर
मदर नाम संतोष पंवार
प्रोफेशन हाउस वाइफ
ब्रदर नाम विक्की पंवार,
प्रोफेशन विक्की पंवार अपनी बहन के साथ ही उनके मैनेजर के रूप में कार्य करते है।
इनकम & Net Worth
मीडिया रिपोर्ट की मने तो रेणुका अपने एक गाने के लिए 6 Lakh रूपये चार्ज करती है , वही किसी इवेंट के लिए वह 12lakh रुपए चार्ज करती है ,
रेणुका अपने इंस्टाग्राम पर किसी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए भी अच्छी खासी रकम लेती है। रेणुका की नेट वर्थ लगभग 1.5 Cr है। उनके पास कार कलेक्शन में अभी सिर्फ kia seltos कार है जिसकी कीमत 10lakh रूपये है।
- एअरली इनकम लगभग 20 lakh
- Car कलेक्शन kia seltos
- Net Worth लगभग 1.5 CR
कॅरियर
डांस और गाने का शोक होने के कारण रेणुका अक्सर अपने स्कूल में होने वाले कारिक्रम में भाग लेती रहती है।परन्तु उनके माता पिता चाहते है की रेणुका सिर्फ गाने को कॅरियर के रूप में चुने जिसे लेकर वह उसे प्रोत्साहित भी किया करते थे। और बाद में रेणुका का रुझान भी सिर्फ सिंगिंग कॅरिअर की तरफ ही हो गया।
महज 16 साल की उम्र में ही रेणुका को अपना पहला गाना सुन सुनियो प्रदीप सोनी म्यूजिक के साथ गाने का मौका मिला और यह गाना सोशल पलेटफोर्म पर हिट भी रहा। पर उन्हें पहचान मिली जब 52 गज का दमन गाना रिलीज हुआ उसके बाद तो रेणुका ने एक से बढ़कर एक हिट गाने गए जैसे 52 गज का दमन , नैना के तीर , कबूतर ,चटक मटक ,
सोशल पलेटफोर्म
Instagram 1M Follower
You tube 1.07M subscribers
Facebook 27K Follower
FAQ
Q-1 रेणुका पवार की उम्र क्या है?
Ans-1 रेणुका का जन्म 29 अप्रैल 2022 हुआ इस समय वह 21 वर्ष की है।
Q-2 रेणुका पंवार कहां से है?
Ans-2 रेणुका उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा गांव से ताल्लुक रखती है।
Q-3 रेणुका पवार की जाति क्या है?
Ans-3 रेणुका उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के खेकड़ा गांव से ताल्लुक रखती है।
और वह जाति से राजपूत है।